आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि पर डेढ़ साल से रोक : बंदरबांट की मिल रही थीं शिकायतें, अब तक नहीं हो पाया फैसला

Ayushmans incentive amount Ban, hospitals, doctors, raipur news, chhattisgarh news 
X
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आयुष्मान योजना के तहत किए उपचार के बदले मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के वितरण पर लगा ब्रेक पिछले डेढ़ साल ले नहीं हट पाया है।

रायपुर। आयुष्मान योजना के तहत किए उपचार के बदले मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के वितरण पर लगा ब्रेक पिछले डेढ़ साल ले नहीं हट पाया है। इस योजना के जरिए इलाज के बदले डॉक्टर सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ को काफी पैसे मिल जाते थे।

लगातार इसकी बंदरबांट की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद राशि वितरण पर अघोषित तौर पर रोक लगाई गई थी। जिस पर अब तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। छोटे-बड़े सरकारी अस्पतालों में आने वाले 90 फीसदी मरीज आयुस्मान योजना के हितग्राही होते हैं। योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों को उपचार लाभ देने के लिए डॉक्टर के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय स्टाफ को एक निश्चित हिस्सा इंटेसिव के रूप में दिया जाता है।

वेतन से ज्यादा मिल जाती थी इंटेंसिव
रिपोर्ट के मुताबिक आंबेड़कर अस्पताल के कई विभाग में कार्यरत सर्जन सहित बड़े चिकित्सकों को इंटेंसिव के रूप में वेतन से ज्यादा पैसे मिल जाते थे। वहीं अन्य अस्पतालों के स्टाफ को निश्चित पैसे मिलते थे। दूसरी तरफ प्रोत्साहन राशि के वितरण में गड़बड़ी शुरू हुई। निचले स्तर के कर्मचारियों को पैसे मिलने बंद हो गए। ऐसी ही शिकायतों की वजह से योजना में पारदर्शिता लाने तक प्रोत्साहन राशि के वितरण पर अघोषित तौर पर रोक लगा दी गई। करीब डेढ़ साल से इस योजना पर रोक लगी है, जिससे चिकित्सकों के साथ अन्य स्टाफ को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सकीय स्टाफ के साथ उपचार की राशि का लगभग दस फीसदी हिस्सा अस्पताल में सुविधा के विस्तार के लिए दिया जाता है। इस मामले में स्टेट नोडल एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

निजी अस्पतालों का भुगतान बाकी
मिली जानकारी के अनुसार, आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों को उपचार की पूरी राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। प्राप्त होने वाली राशि के आधार पर उन्हें कुछ हिस्सा सरकारी अस्पतालों के साथ प्रदान किया गया है। राजधानी समेत प्रदेश में अभी भी कई अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना में मरीजों का उपचार नहीं किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story