Logo
कवर्धा के दर्जनों गांवों के किसान बांध बनाने का विरोध कर रहे हैं। बांध के बनने से किसानों को अपने जमीन के डूबने का डर सता रहा है। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के किसान बांध बनाने का विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि, बांध बनने से आस पास के 12 गांव डूब जाएगा। जिसके कारण हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हम बांध को निरस्त करवाना चाहते हैं। इस संबंध में दर्जनों गांवों के किसानों ने कलेक्टर से बांध ना बनाने की अपील की है। 

दरअसल, पंडरिया विकासखण्ड के खाम्ही बकेला में बांध के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया। लेकिन सर्वेक्षण के पहले ही आस पास गांव के किसान इसका विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को खाम्ही बकेला समेत दर्जनों गांवों के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बांध ना बनाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि, उन्हें आर्थिक नुकसान होगा बल्कि जीवन यापन में भी कठिनाइयां होगी। 

इसे भी पढ़ें....घर में लगी भीषण आग : पूरा सामान जलकर हुआ खाक

formers
किसानों ने बांध को निरस्त करने की रखी मांग

दस हजार किसानों की डूब सकती है जमीन 

किसानों की मानें तो बांध बनने से आस- पास के तकरीबन दस हजार किसानों की जमीन डूब जाएगी। वहीं बकेला में तार बांध बनाने पर किसानों ने किसी तरह की कोई आपत्ती नहीं जताई है। उसके लिए सभी किसान सहमत हैं। मुरघुसरी के सरपंच हिरू सिंह मरकाम ने बताया कि, बकेला में पहले से स्टाप डेम बना हुआ है। जिससे किसानों को पानी की आपूर्ति हो जाती है। 

CH Govt
5379487