गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश जवानों ने नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था। मुडवेंदी CRPF कैम्प के पास सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाया था। 

मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया। 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को CRPF के जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। नष्ट करने के दौरान बमों से जैसा ब्लास्ट हुआ, उसे देखकर दिल दहल जाएगा। CRPF 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते  बड़ा हादसा टल गया।

सात नक्सली गए थे मारे

वहीं पिछले दिनों में अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। जिनका शव बरामद कर लिया गया है, डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चली थी। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मामले की पुष्टि की है। दरअसल, अबूझमाड़ के दक्षिण क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले का ज्वांइट ऑपरेशन चला रहा है। इस दौरान इलाके में 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागॉव और बस्तर जिले से जवांनो ने घेराबंदी की है।