जिला पंचायत में नई टीम का गठन : दूसरी बार अध्यक्ष बनीं वेदवती कश्यप ने सदस्यों के साथ ली शपथ 

Newly elected President Vedvati Kashyap with members
X
सदस्यों के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेदवती कश्यप
बस्तर जिला पंचायत में नई नेतृत्व टीम का गठन हो गया है। दूसरी बार अध्यक्ष बनी वेदवती कश्यप ने शपथ ली। साथ ही उपाध्यक्ष और 15 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला पंचायत में नई नेतृत्व टीम का गठन हो गया है। दूसरी बार अध्यक्ष बनी वेदवती कश्यप ने शपथ ली। साथ ही उपाध्यक्ष और 15 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। वेदवती कश्यप केबिनेट मंत्री केदार कश्यप की भाभी हैं और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की धर्मपत्नी हैं।

वेदवती कश्यप ने अध्यक्ष बनने के बाद दावा किया है कि, बस्तर के हर पंचायत और गांव में विकास की गति को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हर पंचायत को आदर्श और स्वच्छ गांव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के अमृत जल मिशन के तहत हर गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा। डबल इंजन की सरकार बनने से अब बस्तर विकास की दौड़ में आगे रहेगा।

बस्तर का विकास हमारी प्राथमिकता

उन्होंने आगे कहा कि, उनकी पहेली प्राथमिकता बस्तर के विकास को बढ़ावा देना होगा। साथ ही अपने टीम के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है और कहा है कि वह बस्तर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story