लीलाधर राठी- सुकमा। बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला सुकमा केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम सुकमा में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैच में पहुंचकर केदार कश्यप और जनप्रतिनिधियों ने कबड्डी और रस्साकशी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने जिलेवासियों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को एक अदभुत मंच प्रदान करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने को कहा। 

मंत्री केदार कश्यप खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए

बस्तर ओलंपिक साय सरकार की पहल : कश्यप

मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि, बस्तर ओलंपिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल का परिणाम है। इस आयोजन से न केवल खेल भावना का विकास होगा, बल्कि युवाओं को अपने जीवन में अनुशासन और हार-जीत के महत्व को समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने जिले में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही "नियद नेल्लानार" योजना के माध्यम से नक्सल उन्मूलन अभियान को भी नई ऊर्जा मिली है। इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में लगभग 10 हजार खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया जिनमें से 1,025 खिलाड़ी अपने-अपने खेल विधाओं में प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में क्षेत्रीय और पारंपरिक खेल विधाओं को शामिल कर स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। इस मौके पर खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेल में भाग लेने की शपथ दिलाई गई। मंत्री श्री कश्यप ने पुलिस प्रशासन को आज भेज्जी में हुए मुठभेड़ की सफलता के लिए भी बधाई दी। 

बारसे ने खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी धनीराम बारसे ने सभी प्रतिभागियों को बस्तर ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा और प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में धनीराम बारसे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, बस्तर ओलंपिक युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करेगा और जिले का गौरव बढ़ाएगा।