डॉक्टर की पत्नी के हत्यारे गिरफ्तार : घर के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश, चोरी के दौरान जाग गई मालकिन तो कर दी हत्या

Bastar district, Bodhghat police,  Chhattisgarh  News In Hindi, Jagdalpur,  crime case
X
ड्राइवर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
बस्तर जिले की पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम अर्चना घोष था। वह अनुकूल देव वार्ड की रहने वाली थी। डॉक्टर की दम्पत्ति की लड़के की शादी के लिए खरीदारी चल रहा था। बताया जा रहा है कि, 1 जनवरी को अर्चना की मकान में संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली है। इसके बाद इसकी जानकारी उसके पती ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में साइबर टीम की मदद से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान मृतका अर्चना घोष के ड्राइवर जोसफ कश्यप पर शक हुआ।

इसे भी पढ़ें...प्लांट हादसा : गिरी चिमनी उठाने में दिक्कत, दो बार क्रेन का केबल टूटा, देखिए हादसे और केबल टूटने का EXCLUSIVE VIDEO

ड्राइवर के निशानदेही पर तीन गिरफ्तार

इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर जोसफ ने अपने तीन साथियों का नाम बताया है। जोसफ ने बताया कि अपने तीन साथियों के साथ लूट की नीयत से रात में घर में घूसा गया। घर में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी अर्चना की नींद खुल गई। इसके बाद जोसफ कश्यप, रोहित कश्यप, नीलू बघेल, पप्पू बघेल ने उसकी मुंह दबाकर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। चारों ने घर में रखें सोना चांदी समेत नगदी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story