अचानक जागा बिजली विभाग : दो गांवों के उपभोक्ताओं से 2 करोड़ की वसूलने की मशक्कत शुरू

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बतौली बिजली विभाग द्वारा दो गांव सेदम और सुवारपारा में विभाग के लगभग 2 करोड़ की राशि वसूलने मैदानी स्तर पर अपनी टीम के साथ मशक्कत कर रहे है। उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा अचानक बिना पूर्व सूचना के बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
गौरतलब है कि बतौली बिजली विभाग के ग्राम पंचायत सेदम और सुवारपारा में बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर लगभग 2 करोड़ की राशि बकाया है जिसे वसूलने बतौली बिजली विभाग के अधिकारी ए ई आर पी सिंह द्वारा टीम गठित कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल के बकाया राशि वसूलने घर-घर भेजा जा रहा है, जिसमें फील्ड कर्मचारी के साथ लगभग 15 लोगों की टीम अचानक उपभोक्ताओं के घर मीटर जांच कर ऑनलाइन बिल बकाया राशि की मांग कर रहे है। जहां सक्षम उपभोक्ताओं द्वारा विभाग को बिजली बिल की राशि उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राशि नहीं देने के अभाव में घर में लगे बिजली कनेक्शन को विभाग द्वारा काटा जा रहा है और वायर को जप्ति बनाया जा रहा है।

वर्ष 2018 से नहीं बटा बिजली बिल
क्षेत्र में बिजली बिल उपभोक्ताओं तक सात साल तक बिजली बिल नहीं पहुंचा है, जब से बिजली बिल ठेकेदार द्वारा भिजवाया जा रहा है तब से मैदानी स्तर पर बिल उपभोक्ताओं के पास पहुंचा ही नहीं है । जिससे उपभोक्ताओं ने भी बिल की राशि विभाग को अदा नहीं की। जिससे बतौली बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर सिर्फ दो गांव में 2 करोड़ की बकाया राशि वसूलना है जबकि पूरे विकास खंड के 42 ग्रामपंचायतों में करोड़ों की बकाया वसूलना विभाग के लिए मुसीबत का पहाड़ बन गया है।
हॉप बिजली बिल का नहीं मिलेगा लाभ
बतौली बिजली विभाग का कहना है कि उपभोक्ता शासन की महत्वकांक्षी हॉप बिजली बिल योजना से वंचित हो रहे है, बतौली विकासखंड में भाजपा शासन की महत्वाकांक्षी हॉप बिजली बिल योजना से उपभोक्ताओं को बहुत नुकसान हो रहा है जिनके ऊपर पूरे ब्लॉक में करोड़ों की राशि बिजली विभाग का बकाया है । अधिकारी ए ई आर पी सिंह ने कहा कि जब तक उपभोक्ता बिजली बिल की बकाया राशि नहीं देंगे तब तक उनको हॉप बिजली बिल का लाभ नहीं मिल पाएगा जिसके लिए टीम के द्वारा घर घर पहुंच उपभोक्ताओं को जानकारी देने के साथ ही बकाया राशि की वसूली की जा रही है। अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं से अपील किया गया है कि समय रहते बकाया राशि का भुगतान कर हॉप बिजली बिल का लाभ उपभोक्ता उठाएं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS