आसमान से गिरा 'काल' : 4 मवेशियों की मौत, सदमें में किसानों का परिवार

बतौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 पालतु पशुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद से किसान सदमे में हैं। ओलावृष्टि से फसलें भी खराब हो रही हैं। ;

Update: 2025-04-12 08:18 GMT
Batouli, lightning, 4 animals died, Crops damaged, hailstorm, farmers shock, chhattisgarh news 
बैलों की मौत से परेशान किसान
  • whatsapp icon

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में लगातार दो दिनों से बेमौसम बरसात हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 पालतु पशुओं की मौत हो गई। इस वजह से किसान सदमे में हैं। यह हादसा गोविंदपुर और मूर्तादांड का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर निवासी शिवकुमार के दो बैल, मूर्ताडांड निवासी रामचंद्र यादव और तुलसी यादव की गायें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में चारों की मौत हो गई, जिससे किसान सदमें में हैं। अब उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई। 

Worried farmer
चिंतित किसान

लगातार हो रही बारिश से बढ़ी मुश्किलें 

उल्लेखनीय है कि, बतौली में लगातार दो दिनों से तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गरज-चमक रही है। गेहूं की फसल खेत में पड़े होने के साथ ही किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। बारिश के साथ ही ओले भी गिर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही नुकसान की जानकारी सामने आएगी। 

मृत गायें

कागजी कार्रवाई के बाद दिया जाएगा मुआवजा 

वहीं बतौली तहसीलदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सबसे पहले किसान इसकी जानकारी थाने में दें। इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारियों को सूचित करें। इससे आगे की कागजी कार्रवाई पूरी कर राहत राशि दी जाएगी। 

Similar News