बाइक लुटेरा पकड़ाया : मारपीट कर लूट ली थी मोटरसाइकिल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

बतौली में मोटरसाइकिल लुट के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया गया है।;

Update:2025-03-29 18:43 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपीaccused in police custody
  • whatsapp icon

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। सरगुजा के बतौली में मोटरसाइकिल लुट के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। 

बीते वर्ष प्रार्थी मन्नु राम ने बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 20 दिसंबर को वह अम्बिकापुर से अपनी बाइक सीटी 100 कमांक सीजी/15/इबी/5419 में बतौली आ रहा था. तभी शाम करीब 05 बजे देवरी मोड बतौली के पास मोटर सायकल टीवीएस रेडर क्रमांक सीजी/15/एडी/4458 के चालक से टक्कर हो गई. जिसके बाद टीवीएस सवार लोग गाली- गलौज कर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का मोटर सायकल सीटी 100 कमांक सीजी/15/इबी/5419 को लूट कर भाग गये। मामले मे प्रार्थी कि रिपार्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 124/24 धारा 296, 351, 115 (2), 309(3)(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था

मुखबीर की सूचना पर पकड़ाया आरोपी 

आरोपी शत्रुधन पैकरा घटना दिनांक से लगातार फरार था। जिसे मुखबीर सूचना पर ग्राम सिलमा थाना बतौली से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शत्रुधन पैकरा पिता बालम साय पैकरा उम्र करीब 28 वर्ष साकिन ग्राम पार्वतीपुर बरगीडीह थाना लुण्ड्रा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। 

Similar News