बाईपास सड़क को मंजूरी : नेशनल हाइवे 43 पर अंबिकापुर से पत्थलगांव के लिए बनेगा बाईपास, 200 करोड़ रुपये मंजूर

Measuring work begins
X
नाप- जोख का काम शुरू
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर से पत्थलगांव बाईपास सड़क बनाने कार्य टीबीसीएल सड़क निर्माण कंपनी को सौंप दिया गया है। कंपनी ने बाई पास बनाने का काम शुरू कर दिया है।  

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर से पत्थलगांव बाईपास सड़क बनाने कार्य टीबीसीएल सड़क निर्माण कंपनी को सौंप दिया गया है। कंपनी ने बाई पास बनाने का काम शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि, अंबिकापुर से पत्थलगांव 90 किलोमीटर सड़क के कार्य लगभग पूर्ण होने के कगार में है। जहां छोटे बड़े पुल निर्माण के साथ ही अंबिकापुर लुचकी घाट में ओवर ब्रिज का निर्माण, सड़क निर्माण कंपनी टीबीसीएल द्वारा कर दिया गया है। लेकिन रिहायशी इलाके से हटकर बाई पास सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 200 करोड़ की राशि स्वीकृती प्रदान की गई।

इन सड़कों और ओवरब्रिज का सौंपा गया काम

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बाईपास बनाने चिन्हांकित क्षेत्र अंबिकापुर, सीतापुर, और पत्थलगांव हेतु तीनों स्थानों के लिए बाईपास सड़क निर्माण करने कार्य स्थल सड़क निर्माण कंपनी टीबीसीएल को सौंपा गया है। जहां अंबिकापुर शहर से बायपास, सीतापुर शहर के सोनतरई से सुर तक बाईपास, पत्थलगांव के अंबिकापुर रोड से जशपुर रोड, पुरन तालाब तक के बाईपास सड़क को टीबीसीएल की कंपनी को 13 जनवरी 2025 को कार्य स्थल सौंप दिया गया है। इन बाईपास सड़क का टेंडर मिले कई महीने हो चुके थे। जिसे अब काम करने के लिए कार्य स्थल सौंप कर निर्माण कार्य शुरू करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें... चार नक्सलियों का समर्पण : इनमें 32 लाख का ईनामी ताड़मेटला कांड करने वाला खूंखार अरब भी शामिल

तय समय में पूरा कर लेंगे काम- कंपनी प्रतिनिधि

टीबीसीएल कंपनी के प्रतिनिधि रमेश दुबे और ओम नारायण मिश्रा ने बताया कि, 13 जनवरी 2025 को हमें लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग ने अम्बिकापुर बाईपास, सीतापुर बाईपास और पत्थलगांव बाईपास सड़क के कार्य स्थल को हमें सौंप दिया है। इन बाईपास सड़क को तय समय सीमा में बनाने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कहा है। जिसे हम उस तय समय सीमा में अवश्य निर्माण पूरा कर लेंगे। बाईपास सड़क निर्माण का कार्य हमारे द्वारा बड़े जोर- शोर से शुरू किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story