भालू का आतंक जारी : घर के बाहर टहल रहे व्यक्ति पर किया हमला

भालू के हमले में एक युवक घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। ;

Update:2024-12-29 16:10 IST
प्रतीकात्मक चित्रsymbolic picture
  • whatsapp icon

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में एक बार फिर भालू ने हमला किया। एक ग्रामीण का घर जंगल किनारे बना हुआ था। वह देर शाम अपने आंगन में टहल रहा था इसी दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति किसी तरह बच गया और शोर मचाने लगा। इसके बाद भालू जंगल की तरफ भाग गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज जारी है। 

दरअसल, मरवाही में जंगल किनारे सूखसेन का घर है। देर शाम वह अपने आंगन में टहल रहा था। तभी अचानक भालू ने उसपर हमला कर दिया। भालू से बचकर उसने शोर मचाना शुरू किया तो भालू जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने घायल सुखसेन को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। 

कुछ दिन पहले कांकेर में घर में घुस गया था भालू

वहीं 11 दिसंबर को कांकेर में भी भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। एक भालू देर रात 11 बजे घर में आ धमका। घर में भालू की मौजूदगी से परिवार रात भर सहमा रहा। इस दौरान भालू घर के आंगन सहित गली के दरवाजों में घूमते हुए नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए थे।  देर रात घुसा हुआ भालू सुबह 6 बजे भाग निकला। तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली। भोजन पानी की तलाश में भालू अब घरों को निशाना बना रहे हैं।
 

Similar News