मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचे DEO : पेपर जांचने के लिए नहीं पहुंचने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से मांगा गया जवाब

Bemetara, Evaluation Centers, DEO Dr. kamal kapoor banjare, Inspection
X
DEO निरीक्षण करते हुए
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला शिक्षा अधिकारीयों ने विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमे किसी भी मूल्यांकन केन्द्रों में और परीक्षा केन्द्रों में गड़बड़ियां नहीं पाई गई।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 8 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे और एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू ने बेरला विकासखण्ड के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इन मूल्यांकन केन्द्रों में केंद्रीकृत परीक्षा कक्षा पांचवीं, आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा था। मूल्यांकन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। उन्होंने कक्षा नवमीं, ग्यारहवीं की चल रही परीक्षाओं का भी निरीक्षण किया। इसी कड़ी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

DEO Inspecting
DEO निरीक्षण करते हुए

कुछ शिक्षक-शिक्षिका मूल्यांकन कार्य में रहे अनुपस्थित

मूल्यांकन के लिए बेरला विकासखंड में कक्षा पांचवीं के लिए 1647 तथा कक्षा आठवीं के लिए 4056 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई थी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोढ़ केंद्रीयकृत मूल्यांकन केंद निरीक्षण किया गया। सभी जगहों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पाया गया। मूल्यांकन केन्द्रों में भी मूल्यांकन का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा था। किसी भी मूल्यांकन केन्द्रों में और परीक्षा केन्द्रों में गड़बड़ियां नहीं पाई गई। कहीं पर भी कोई नकल का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। जिन मूल्यांकन केन्द्रों में मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई थी, उनमें से बहुत से मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहे। ऐसे लापरवाह और मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

DEO Inspecting
DEO निरीक्षण करते हुए

इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला करामाल, संकुल केन्द्र कन्या बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस स्कूल में रसोइयां और बच्चों के अनुसार भोजन खिलाकर 10:30 बजे ही छुट्टी देकर ताला बंद कर दिया गया था। शासन के निर्देशानुसार शाला का समय सुबह 7:00 से 11:00 तक रखा गया है। शासन के आदेशानुसार शाला में समय का सबको विशेष ध्यान रखने और पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story