स्काउट्स-गाइड्स की सराहनीय पहल : राहगीरों को पिला रहे ठंडा पानी, जल जीरा और नींबू की शिकंजी

Bemetara, Govt Hr. Sec.School, Scouts-Guides,giving cold water to passersby
X
स्काउट्स एंड गाइड्स राहगीरों को ठंडा जल पिलाते हुए।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जेवरा के स्काउट्स एंड गाइड्स ने मानव सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडे पेय पदार्थों से राहत देने का कार्य कर रहे। 

बेमेतरा। भीषण गर्मी में जहां हर कोई राहत की तलाश में है। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जेवरा के स्काउट्स एंड गाइड्स ने मानव सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ बेमेतरा के नेतृत्व में और राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य आरंभ किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे के निर्देशन में स्काउट्स-गाइड्स द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों को ठंडा पानी, जलजीरा और नींबू शिकंजी पिलाकर राहत पहुंचाई जा रही है।

Bemetara, Govt Hr. Sec.School, Scouts-Guides,giving cold water to passersby
स्काउट्स एंड गाइड्स

प्राचार्य ने दिया 'सेवा परमो धर्मः' का मूलमंत्र

यह अभियान विद्यालय के प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन द्वारा निर्धारित तिथि पर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी शिक्षक और स्काउट्स-गाइड्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य देवांगन ने सभी स्काउट्स-गाइड्स को 'सेवा परमो धर्मः' का मूलमंत्र देते हुए कहा कि, सेवा और सहयोग ही मानव धर्म का मूल है। उन्होंने सभी छात्रों को इस नेक कार्य में पूरे मनोयोग से सहभागिता देने की प्रेरणा दी।

भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने की सेवा

ग्राम के समाज सेवी और प्रमुख नागरिकों के सहयोग से शर्बत और शीतलता प्रदान करने वाले शीतलपेय से राहगीरों की प्यास बुझाने की सेवा निरंतर चल रही है। वरिष्ठ स्काउट लीडर उद्धव कुमार साहू, गाइड कैप्टन नीता साहू के साथ सभी स्काउट गाइड जलसेवा में पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दे रहे हैं। कार्यक्रम के भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बेमेतरा ने और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने इस सेवा कार्य के लिए टीम को बधाईयां और शुभकामनाएं दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story