रंग लाई प्रधान पाठिका की अपील : स्कूल की सुरक्षा और साज-सज्जा के लिए लोगों ने उठाए मदद के हाथ

बेमेतरा- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विकासखंड बेरला के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल की अतुलनीय प्रयासों से ग्रामीणों को एकत्रित कर स्कूल की हालात एवं अव्यवस्थाओं से सरपंच, पंच एवं ग्रामीण जनसंघ समुदाय को परिचित कराया गया। प्रधान पाठिका ने शाला की सुरक्षा हेतु तार जाली एवं लोहे के गेट की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों से सहयोग राशि देने की अपील की। प्रधान पाठिका की अपील से ग्रामीणजनों ने प्रभावित होकर यथाशक्ति से मुक्त हाथों से सहयोग राशि प्रदान की।
सहयोग के रूप में पूर्व सरपंच एवं वर्तमान पंच प्रकाश गायकवाड़ द्वारा स्कूल के चारों तरफ घेरा के लिए तार जाली और लोहे का एंगल, दिया तो वहीं प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल सहित, स्कूल के अन्य शिक्षक डांगेंद्र निषाद, प्रदीप ठाकुर, ग्राम पटेल उत्तम गुप्ता, पंच दशमत धुर्वे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों, एवं अन्य सभी ग्रामीणजनों के सहयोग से लोहे के गेट के लिए सहयोग दिया गया है।
अन्य लोगों की भी मिली विशेष सहयोग
शाला की सुरक्षा को व्यवस्थित बनाए रखने में ग्राम पटेल उत्तम पटेल, प्रकाश गायकवाड़, संतोष गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार कुर्रे, पूजा कुर्रे, सहित ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस प्रकार शाला की सुरक्षा व्यवस्था एवं शाला की विकास कार्यों में ग्रामीण जनसंघ समुदाय द्वारा सहयोग देने हेतु शाला प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल ने सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया और भविष्य में भी शाला विकास हेतु इसी प्रकार से सभी की सहयोग की अपेक्षा की। इस प्रकार के सामुदायिक प्रयासों से शाला की सुरक्षा और विकास हेतु शाला प्रधानपाठिका अंबालिका पटेल द्वारा सराहनीय एवं अतुलनीय प्रयास किया गया। ग्रामवासी भी प्रधान पाठिका अम्बालिका पटेल के कार्यों से और उनके स्कूल के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए बहुत खुश है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS