रंग ला रही शिक्षक की मेहनत : प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के पढ़ाए 81 बच्चों का हो चुका नवोदय विद्यालय में चयन

These children have been selected
X
इन बच्चों का हो चुका है चयन
शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया विकासखण्ड साजा में पदस्थ प्रधान पाठक अब तक जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 81 बच्चों का चयन करा चुके हैं। 

बेमेतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा पूरे जिले में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे बेमेतरा जिले के एक छोटे से विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया विकासखण्ड साजा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। उनके कुशल मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अब तक 81 बच्चों का चयन हो चुका है।

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में इस वर्ष 2025 उनके निर्देशन में 11 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें सहयोगी शिक्षक के रूप में विशेषर नेताम प्रधान पाठक बीजागोड़ का विशेष सहयोग रहा। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया से तीन बच्चों का चयन हुआ। जिसमें जयश्री साहू, गोपाल साहू, आयुष साहू, कोरवाय से ओगेश्वरी यादव, युगल नेताम, केहका से कामेश सिन्हा, प्राथमिक शाला खैरी से दो बच्चों का चयन हुआ जिसमें आशीष कुमार जंघेल, मानवी जंघेल, कोगिंयाकला से तामेश्वरी निषाद, धनंजय साहू, निजामुद्दीन अंसारी का चयन हुआ है।

Head teacher Dogendra Verma
प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा

बच्चों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्नों का कराया जाता है अभ्यास

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा पढ़ाई के साथ-साथ मॉक टेस्ट लेकर साप्ताहिक अभ्यास भी कराते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहते हैं।। वे अपने गाँव में सुबह और शाम को मार्गदर्शन के लिए कक्षाएं लगाते है। जिसमें बच्चे बहुत दूर दूर से गाँव से आते है, और पुरी लगन के साथ सीखते है। चयनित सभी बच्चों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। संकुल के सभी शिक्षक ने बधाई दिया।

इन प्राचार्य और शिक्षकों ने दी बधाई

संकुल प्राचार्य केहका कमलेश कुमार गायकवाड़, संकुल समन्वयक राजेश जायसवाल, शाला के शिक्षक उत्तम साहू, खुमान साहू, कुलेश्वर ठाकुर, गिरवर ध्रुव, पूर्व सरपंच युवराज साहू, संकुल समन्वयक सुवरतला मनीराम श्रीवास, दीपिका वर्मा, संकुल समन्वयक बोरतरा मुन्ना लाल साहू ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story