उड़नदस्ता टीम का ताबड़तोड़ निरीक्षण : कई सेंटरों पर बड़ी संख्या में छात्र अनुपस्थित मिले  

बेमेतरा जिले में रायपुर द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन स्कूल परीक्षा आयोजित की गई। जो की शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से समाप्त हो गई। ;

By :  Ck Shukla
Update:2025-04-03 17:23 IST
निरीक्षण करते हुए उड़नदस्ता की टीमBemetara, Raipur, Flying Squad Team Inspection, Open School Exam, Students
  • whatsapp icon

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रायपुर की उड़नदस्ता टीम ने आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन स्कूल परीक्षा कक्षा 12वीं की भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा थी। उड़नदस्ता की टीम 3 अप्रैल गुरुवार को जिले में चल रहे ओपन हाई/हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं लोकल कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठवीं तथा सातवीं कक्षाओं की चल रही विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया।

कुछ विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

ओपन स्कूल कक्षा बारहवीं के भौतिक शास्त्र विषय के परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले शासकीय प्राथमिक शाला ढोलिया गांव का निरीक्षण किया गया। जिसमे प्रधान पाठक विनोद सेन सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे। यहां छात्रों की कुल दर्ज संख्या 104 में से 100 विद्यार्थी उपस्थित थे और 4 अनुपस्थित थे। इसी प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झाल, शासकीय प्राथमिक शाला झाल गांव में प्रधान पाठक पोखन साहू सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। यहाँ छात्रों की कुल दर्ज 191 में से 175 छात्र उपस्थित थे और 6 अनुपस्थित थे। शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल नवागढ़ में छात्रों की कुल दर्ज संख्या 34 में से 32 उपस्थित रहे। तथा 2 अनुपस्थित रहे। 

रायपुर से बेमेतरा आई उड़नदस्ता टीम

बैहरसरी में 5 छात्र अनुपस्थित रहे 

शासकीय प्राथमिक स्कूल बिरसिंघी संकुल बैहरसरी गांव में छात्रों की कुल दर्ज संख्या 66 में से 61 छात्र उपस्थित थे एवं 5 छात्र अनुपस्थित थे। पदस्थ तीन शिक्षक में से 2 उपस्थित एवं एक जितेन्द्र कुमार सिन्हा सहायक शिक्षक एलबी (संकुल शैक्षिक समन्वयक) शासकीय कार्यों के हवाले से 21 मार्च 2025 से आज पर्यंत तक अनुपस्थित थे। इस संबंध में उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया गया। ओपन परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल दाढ़ी विषय भौतिक शास्त्र में कुल दर्ज 07 में से 06 विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं 01 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर कुछ ही विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 

शांतिपूर्ण समाप्त हुई परीक्षा 
 
सभी जगह शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा संचालित हुआ तथा किसी भी केन्द्र में कोई भी नकल का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, उड़नदस्ता की टीम ने 12 दिन से अनुपस्थित सीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उड़नदस्ता टीम में शिक्षा विभाग के बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले, एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू, रेणुका अग्रवाल, अनिल लहरे साथ में थे।

Similar News