स्कूल में 20 दिवसीय समर कैंप : बच्चों को दिए जा रहे शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के भी गुर

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में वत्सला फाउंडेशन और विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई है। यह कैंप बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
बच्चों को सिखाए जाएंगे तरह-तरह की चीजें
समर कैंप में बच्चों को बेसिक इंग्लिश, टाई एंड डाई, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, क्ले आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ गर्मी और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी सिखाए जा रहे हैं। बच्चों को गुड हैबिट्स और लू से बचाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही हैं।

अगले दिन होगी क्ले आर्ट की गतिविधि
गर्मी के मौसम में बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से वत्सला फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों को तरबूज वितरित किया गया, जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। अगले दिन कैंप में इंग्लिश के साथ-साथ क्ले आर्ट की गतिविधि आयोजित की जाएगी। इस कैंप का संचालन प्रभारी शिक्षिका विधि शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रधान पाठिका आशा कुजूर के सहयोग और ग्राम गुनरबोड़ के पूर्व छात्र विशाल की मदद से यह समर कैंप उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS