स्कूल में 20 दिवसीय समर कैंप : बच्चों को दिए जा रहे शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के भी गुर

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय शाला गुनरबोड़ विकासखण्ड बेमेतरा में 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। बच्चों ने तरबूज का खूब आनंद उठाया।;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-17 10:42 GMT
Bemetara, School Summer Camp, Vatsala Foundation, Education, Health Tips, Childrens
तरबूज का खूब आनंद उठाते हुए बच्चे।
  • whatsapp icon

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में वत्सला फाउंडेशन और विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई है। यह कैंप बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

बच्चों को सिखाए जाएंगे तरह-तरह की चीजें

समर कैंप में बच्चों को बेसिक इंग्लिश, टाई एंड डाई, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, क्ले आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ गर्मी और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी सिखाए जा रहे हैं। बच्चों को गुड हैबिट्स और लू से बचाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही हैं। 

Bemetara, School Summer Camp, Vatsala Foundation, Education, Health Tips, Childrens
बच्चे समर कैंप का लुप्त उठाते हुए

अगले दिन होगी क्ले आर्ट की गतिविधि 

गर्मी के मौसम में बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से वत्सला फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों को तरबूज वितरित किया गया, जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। अगले दिन कैंप में इंग्लिश के साथ-साथ क्ले आर्ट की गतिविधि आयोजित की जाएगी। इस कैंप का संचालन प्रभारी शिक्षिका विधि शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रधान पाठिका आशा कुजूर के सहयोग और ग्राम गुनरबोड़ के पूर्व छात्र विशाल की मदद से यह समर कैंप उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है।

Similar News