शिक्षक दक्षता आकलन : FLN और Scert टीम की पहल, बेमेतरा जिले से 12 शिक्षक चयनित, DEO- डाइट प्राचार्य ने दी बधाई

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में राज्य स्तर पर आयोजित FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) सह नवाजतन टीम (Scert) ने प्रदत्त विभिन्न मापदंडों को चुनौती के रूप में 81 शिक्षकों ने पंजीयन किया था। प्राचार्य जे.के. घृतलहरे के मार्गदर्शन में व्याख्याता थलज कुमार साहू एवं चारों विकासखंड के बीआरसी खोमलाल साहू, राजेन्द्र साहू, जगजीवन साहू, बी डी बघेल, और राज्य स्तर के कोर मेंबर पवन कुमार देवांगन, केवरा सेन एवं समस्त विकासखंड से डीआरजी, सीएसी, बीआरजी के सहयोग से प्रथम चरण में 66 विद्यालय/ शिक्षक का आकलन हुआ। इन सभी का फरवरी माह में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आकलन हुआ था।
जिसमें द्वितीय चरण के लिए 23 विद्यालय/शिक्षक का वारियर्स शिक्षक के रुप में पुनः आकलन हुआ। जिसमें राज्य स्तर पर उनके कार्यों एवं 100 % उपस्थिति और कक्षा स्तर की दक्षता का आकलन करते हुए 12 शिक्षकों का चयन हुआ। ये वो शिक्षक है जिन्होंने सभी मापदंडों को पूरा करते हुए सफलता को प्राप्त किए हैं। ये अपने बच्चों में 100% उपस्थिति के साथ पठन लेखन, समझ के साथ पढ़ना तथा गणितीय कौशल में निपुणता बनाने में कठिन परिश्रम किए हैं। जिनके कारण आज इस सफलता के मंजिल पर पहुंच पाए हैं, और पूरे जिले को शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है। पूरे राज्य में बेमेतरा जिले के ही सर्वाधिक 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है।
26 अप्रैल को होंगे सम्मानित
जमीनी स्तर पर जुड़कर बच्चों के लिए कार्य करना निश्चित रूप से भविष्य में एक अनोखी पहल है। जिसमें बच्चों की दक्षता के साथ शिक्षकों की मेहनत भी दिखती है। बच्चों में गुणवत्ता विकास के लिए यह प्रयास सराहनीय है। ये वो विद्यालय है जो आगामी 26 अप्रैल को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर में सम्मानित होगे। जिन 12 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर की संचालक सम्मानित करेगी। उनमें बेरला विकासखण्ड से सागरिका यादव हरदी, ललित कुमार टिकरिहा, खुड़मुड़ी, चंद्रानी देवांगन परपोड़ा, भारती निषाद परपोड़ा, बेमेतरा विकासखण्ड से ऑचल वर्मा कंतेली, आशा चंदेल बालसमुंद, पुरूषोत्तम कुमार सोनवानी जिया, जय कुमार मालाकार चिल्फी, साजा विकासखण्ड से ममता गायकवाड अकलवारा, गिरिजा पटेल कन्या देवकर, प्रताप वर्मा समुन्दवारा, नवागढ़ विकासखण्ड से यामिनी बर्मन घठोली।
इन्होंने दी शुभकामनाएं एवं बधाईयां
यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी है l इस प्रकार आकलन से बच्चों की स्तर के अनुसार उनकी दक्षता को परखना गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को अग्रसर करना। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इन 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं के चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिले की सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे.के. घृतलहरे, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS