SRG प्रशिक्षण सम्मलेन : बेमेतरा के 5 शिक्षक हुए सम्मिलित, सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ कार्यशाला का समापन 

Artists presenting colourful programmes
X
रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते कलाकार
रायपुर में राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के तहत सात दिवसीय एफएलएन टीएलएम निर्माण कार्यशाला SRG प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। SRG प्रशिक्षण में बेमेतरा के 5 शिक्षक सम्मिलित हुए। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के तहत सात दिवसीय एफएलएन टीएलएम निर्माण कार्यशाला SRG प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बेमेतरा जिले के 03 शिक्षक, पवन कुमार देवांगन प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सोमईकला विकासखण्ड साजा, आंचल वर्मा प्राथमिक शाला कंतेली विकासखण्ड बेमेतरा, शान्त कुमार पटेल शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर विकासखण्ड नवागढ़, सहित जिला एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू, डाइट बेमेतरा से व्याख्याता उषा किरण पांडेय सम्मिलित हुए।

These 5 teachers from Bemetara participated
बेमेतरा के ये 5 शिक्षक हुए सम्मिलित


शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने बताया कि सात दिवसीय एफएलएन (SRG) राज्य स्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण में NEP 2020, निपुण भारत मिशन, भाषा शिक्षण के माड्यूल, मौखिक भाषा, डिकोडिंग, पठन, लेखन, ब्लैडिंग, अभ्यास पुस्तिका, कार्य पत्रक, संदर्शिका, ग्रिड, एलटीएम, लर्निंग आउटकम, FLN मेला कैसे करें, नवाजतन, जादुई पिटारा, गणित शिक्षण के मॉड्यूल, बच्चे स्वयं से कैसे सीखें, संख्या एवं संक्रियाएं, ईलपीएस ELPS, रंगोंमेट्री, एफएलएन का सफल संचालन कैसे करें। सभी विषयों पर डेमो करके प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण लेने के बाद जिला स्तर पर डीआरजी प्रशिक्षण व ब्लॉक के सभी प्राथमिक शिक्षकों को FLN प्रशिक्षण दिया दिया जायेगा। राज्य स्त्रोत व्यक्ति SRG प्रशिक्षण में दुर्ग संभाग के शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसकी अधिकारियों सहित सभी भरपूर सराहना की।

इसे भी पढ़ें... शैक्षणिक भ्रमण : स्कूली बच्चों ने मैत्रीबाग और कारो कन्या मंदिर का किया भ्रमण, बाघ देख हुए खुश

शिक्षकों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एफएलएन एसआरजी प्रशिक्षण के अंतिम दिन छठवें दिवस सभी संभाग के शिक्षकों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई। जिसमें दुर्ग संभाग की ओर से ए मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बारम्बार प्रणाम हे...! संगीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रतिभागी के रूप में दुर्ग संभाग के शिक्षकों में बेमेतरा जिला से शांत कुमार पटेल नवागढ़, पवन कुमार देवांगन, आंचल वर्मा कंतेली, एपीसी भूपेंद्र साहू बेमेतरा सम्मिलित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story