तिल्दा नेवरा। शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा की ओर से अयोध्या में विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं। भंडारे की शुरूआत 25 फरवरी से होने जा रही हैं। यह भंडारा 5 मार्च तक चलेगा। अगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक राजगोपाल मंदिर निकट छोटी देवकाली हनुमानगढ़ी के पास तिल्दा नेवरा के शिव महापुराण सेवा समिति द्वारा भंडारा लगाया जाएगा। शबरी प्रसादालय छत्तीसगढ सरकार ने अयोध्या में प्रारंभ किया गया है। जिसमें शिव महापुराण सेवा समिति ने द्वारा भी भंडारा कराया जाएगा। वहीं 22 फरवरी से शिव महापुराण सेवा समिति की ओर से 25 लोगों की एक टीम अयोध्या के लिए रवाना होगी। आगामी दिनों में भी समिति के लोग वहां उपस्थित होंगे।
बैठक में ये लोग थे शामिल
बता दें कि, शिव महापुराण सेवा समिति ने मंगलवार को एक बैठक हुई। जिसमें शिव महापुराण सेवा समिति के प्रमुख घनश्याम अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, प्रवक्ता रमेश रिंकू, अग्रवाल देवेंद्र अग्रवाल, योगेश गांधी, रमेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, बैजू शर्मा कौशल वर्मा, अंजली शर्मा, किरण सेन, अनीता वर्मा, अंजलि साहू, अमिता वर्मा, शतरूपा वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, गोलू वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, घनश्याम प्रसाद वर्मा के साथ ही पत्रकार दिलीप वर्मा, जैनेंद्र बघेल, प्रेम बंजारे, नितिन जयसवाल भी उपस्थित थे।