बदमाशों के हौसले बुलंद : सप्ताहभर में दो दुकानों में की आगजनी, व्यापारियों में डर का माहौल

तुलसीराम जायसवाल - भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में असामाजिक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात को शहर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं कुछ दिन पहले ही गन्ने की दुकान को भी इसी तरह जला दिया गया था। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है।
चाय दुकान के संचालक अनूप दुबे ने बताया कि, वह रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी सामान जल चुका था। सप्ताहभर के भीतर शहर थाना से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों में आगजनी की घटनाओं ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बीती रात को भाटापारा थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. @BalodaBazarDist #ChhattisgarhNews #FireIncident pic.twitter.com/snbhMn1bId
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 14, 2025
इसे भी पढ़ें ... ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग : कई ट्रैक्टर हुए जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका
व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग
नागरिकों ने कहा कि, अगर पुलिस की गश्त सक्रिय होती, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था। व्यापारी वर्ग ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल शहर में दहशत का माहौल है। व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर व्यापारी चिंतित हैं। लगातार हो रही वारदातों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS