दुकान में लगी आग : ऊंची उठती लपटें देख फैली दहशत, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

Bhatapara, Baloda Bazaar, Fire accident, Chaos all around
X
दूकान में लगी भीषण आग
ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोहरा में स्थित सौरभ इंटरप्राइजेज नामक दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई।

तुलसीराम जायसवाल - भाटापारा। ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोहरा में स्थित सौरभ इंटरप्राइजेज नामक दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के साथ सटी दो अन्य दुकानें भी उसकी चपेट में आ गईं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में सौरभ इंटरप्राइजेज को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग से दुकान संचालक को लाखों रुपये की क्षति हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आग लगने के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story