पशु क्रूरता करने वालों की अब खैर नहीं : पुलिस ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ, अपराधों पर रखेगी नजर

Bhatapara police, Balodabazar News, Chhattisgarh News In Hindi
X
भाटापारा पुलिस लगातार पशु क्रूरता और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पशु क्रूरता को रोकने के लिए जिले के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। 

कुश अग्रवाल -बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा पुलिस लगातार पशु क्रूरता और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को पशु क्रूरता को रोकने के लिए जिले के आस - पास रहने वाले ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। एक कमेटी गठित करने की अनुशंसा की गई है। इसकी निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो इन अपराधों पर नजर रखेंगे।

Police Help Center Ganeshpur and Vishrampur

बताया जा रहा है कि, सिमगा ब्लॉक के ग्राम गणेशपुर, विश्रामपुर, झनकपुर और किरवई में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पिछले पाँच वर्षों में कुल 19 मामले दर्ज किए गए हैं। ग्राम विश्रामपुर और गणेशपुर में संचालित चार हड्डी गोदामों को 20 जनवरी को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा किरवई में 50 वर्षों से लगने वाले पशु मेले का ठेका भी निरस्त कर दिया गया है। पुलिस ने 26 फरवरी को गणेशपुर और विश्रामपुर में सहायता केंद्र स्थापित किया, जिससे पशु क्रूरता के मामलों पर कार्रवाई की जा सके।

2021से अब तक पशु क्रूरता के मामले में 46 आरोपियों पर हुई हैं कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि, वहीं पूर्व में पशु क्रूरता में संलिप्त आरोपी ईलू मसीह को जिलाबदर किया गया है। 2021 से अब तक कुल 46 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है। अपराधियों की आर्थिक गतिविधियों की जाँच भी जारी है। इसके अलावा ढाबों, होटलों और सरायों की नियमित चेकिंग की जा रही है, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story