सुशासन तिहार में मिला अनोखा आवेदन : युवक ने सीएम साय को ही हटाने की कर दी मांग, लेटर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Chief Minister Vishnu deo Sai
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पत्र लिखकर सीएम विष्णुदेव साय को ही हटाने की मांग की है। इतना ही नहीं इस आवेदन को स्वीकृति भी मिली है।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में भाटापारा ब्लॉक के ग्राम खपराडीह के एक युवक ने अनोखी शिकायत दर्ज कराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

ग्राम खपराडीह निवासी नर्सिंग नेताम ने सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हटाने की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उन्होंने लिखा कि, छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय के चयन से आदिवासी समाज में असंतोष व्याप्त है। उसने कहा कि लाखों आदिवासी इस फैसले से नाराज हैं और आदिवासी मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाए।

undefined

पावती की प्रति सोशल मीडिया में की साझा

नर्सिंग नेताम का यह आवेदन स्वीकार कर पावती भी प्रदान की गई है, जिसकी प्रति उसने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है और विभिन्न वर्गों में इस पर चर्चाएं हो रही हैं। सरकारी अधिकारियों की तरफ से इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story