महाकुंभ पहुंचा 'बाबा की बारात' का आमंत्रण : धर्मगुरुओं और अखाड़ा के महामंडलेश्वरों को दया सिंह ने भिलाई आने का निमंत्रण भेजा

भिलाई शहर में निकलने वाली सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात की चर्चा महाकुंभ तक होने लगी है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह महाकुंभ पहुंच गए हैं।;

Update:2025-02-08 18:40 IST
बाबा को निमंत्रण देते अध्यक्ष दया सिंहPresident Daya Singh inviting Baba
  • whatsapp icon

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग  जिले के भिलाई शहर में निकलने वाली सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात की चर्चा महाकुंभ तक होने लगी है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह महाकुंभ पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने सनातनी धर्मगुरूओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। उन्हें भिलाई आने का न्यौता दिया गया है। 

President Daya Singh inviting Mahamandaleshwar of Kinnar Akhara
किन्नर अखाड़े के महामंडलेशवर को निमंत्रण देते अध्यक्ष दया सिंह 

दया सिंह द्वारा भेंट किए गए कार्ड पाकर धर्मगुरूओं ने आशीर्वाद दिया है और कहा है कि दया सिंह का काम सनातन के प्रति बढ़िया है। दया सिंह ने कहा कि, कुंभ में किन्नर अखाड़ा भी पहुंचा हुआ है। इसमें आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर वैष्णवी जगदंबा नंदगिरी और एंबेसडर का आर्शीवाद लिया गया। उन्होंने कहा है कि वे जरूर बाबा की बारात में भिलाई पहुंचेंगे। 

महाकुंभ में पूजा- पाठ करते अध्यक्ष दया सिंह 

Similar News