गुरु घासीदास सेवा समिति का चुनाव 30 मार्च को : प्रत्याशी लोकेश भारती ने कहा- हमारा उद्देश्य है क्षेत्र का विकास करना

Bhilai News , Guru Ghasidas Seva Samiti election, candidate Lokesh Kumar Bharti , Chhattisgarh News
X
कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशी लोकेश कुमार भारती
गुरु घासीदास सेवा समिति का चुनाव 30 मार्च को सतनाम भवन सेक्टर-6 में होगा। मतदान की शुरुआत सुबह 8 से 4 बजे तक होगा।  

भिलाई। गुरु घासीदास सेवा समिति पं.क्र.5716 के पदाधिकारियों का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है। इस वजह से आमसभा चुनाव का आयोजन 30 मार्च को सुबह 8 से 4 बजे तक सतनाम भवन सेक्टर-6 में होगा। सतनामी समाज के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कोहका-सुपेला, खम्हरिया क्षेत्र से कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशी लोकेश कुमार भारती को मक्का छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनावें ।

प्रत्याशी लोकेश कुमार भारती ने कहा कि, समाज को और ज्यादा संगठित होकर सही नेतृत्व के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे समाज की प्रतिभाओं को प्रदेश और देश की प्रतिभा बनाने की जिम्मेदारी समाज की है। समाज को नई सोच और जज्बे के साथ आगे बढ़ना है।

इसे भी पढ़ें... जय सतनाम संगठन ने सेक्टर-6 में किया भव्य आयोजन, जलाए 5 हजार दीप

मतदान का करें प्रयोग

कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशी लोकेश कुमार भारती ने कहा कि, वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। हर व्यक्ति को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। एक वोट में ही इतनी ताकत होती है कि वह सत्ता भी पलट सकता है, सरकार बदल सकती है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

समाज सेवा का अर्थ है बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करना

गुरु घासीदास सेवा समिति के चुनाव बारे में समाज सेवक रोहन बरमाल ने जानकारी दी है। उन्होंने ने कहा कि, हमें समाज की सेवा करनी चाहिए। क्योंकि इससे न केवल दूसरों की मदद होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story