ATS ने किया बड़ा काम : नशे के अंतरराज्यीय नेटवर्क को किया ध्वस्त, पुलिस जवान-सप्लायर, डीलर समेत कई कुरियर ब्वाय भी धरे गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ATS ने नशा कारोबारियों के बड़े नेटवर्क का खात्मा कर दिया है। निरीक्षक रमाकांत साहू और उनकी ATS की टीम ने बिलासपुर और दुर्ग के 5 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ओडिशा, झारखंड और पंजाब तक फैले नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इस नेटवर्क में 9 डीलर, 13 कूरियरमैन, 7 सप्लायर और 8 खरीददार शामिल थे। ये सभी आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पहुंचा रहे थे। इतना ही नहीं ये तस्कर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडू, गुजरात और राजस्थान में गांजे और अफीम की खेप की डिलीवरी करते थे।
फोन से ऑपरेट होता था पूरा गैंग
छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है, जब गांजे की खेती करने वाले से लेकर नशा करने वालों को पुड़िया बेचने वाले तक पकड़े गए हैं। ये पूरा नेटवर्क फोन पर ऑपरेट हो रहा था। तस्करी से जुड़ी गैंग गांजे की खरीदी करने के बाद फोन बंद कर देते थे। इसके बाद डिलीवरी के समय पर फोन का उपयोग किया जाता था। तस्करी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ निजी गाड़ियों का प्रयोग किया जाता था।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
ATS ने भागवत साह फिर कूरियर ब्यॉय संतराम खूंटे, राजाराम सतनामी, अंकित सिह, महेंद्र टंडन और सुमिता खुटे को पकड़ा। संतराम के जरिये एटीएस डीलर ब्योमकेश खटुआ तक पहुंची। अन्य केस में फारवर्ड लिंक के आधार पर सप्लायर पिंटू शाहनी, फिर डीलर बबूला बारिक को गिरफ्तार किया। उसके बाद पिंटू के बाद ATS ने अजय शाहनी, कूरियर बॉय अजय प्रसाद, खरीददार सरोजनी उर्फ अम्मा को गिरफ्तार किया। डीलर देवराज को ट्रेन से तस्करी करते पकड़ा गया। ATS ने सप्लायर नानू तांडी, फिर डीलर राजेश नायक और खरीददार उमा वर्मा को भी गिरफ्तार किया है।
ट्रेन से तस्करी करते पकड़ा गया डीलर
ATS फिर टीम ने सप्लायर शुभम शर्मा को तस्करी करते पकड़ा। डीलर प्रदीप दुबे को ट्रेन में तस्करी करते पकड़ा। शुभम से पूछताछ के बाद सप्लायर उद्धव तांडी, फिर परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया। परमजीत अफीम डीलर है और झारखंड से अफीम लाकर रायपुर में खपाता है। अफीम सप्लायर महेश साहू फरार है। टीम ने तस्करी की गैंग ऑपरेट करने वाले आरक्षक लक्ष्मण गाइन को पकड़ा था। लक्ष्मण पहले भी ड्रग्स की तस्करी में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह बहाल हो गया था। इसके बाद वह आरक्षक संतोष राठौर, मन्नू प्रजापति और सौरभ नागवंशी से साथ मिलकर गैंग चला रहा था।
इसे भी पढ़ें... DSP का पति तस्करी में गिरफ्तार : इनोवा कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त, ससुरजी हैं कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक भी
हमने नशे का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त- इंटेलिजेंस चीफ
एडीजी इंटेलिजेंश चीफ अमित कुमार ने बताया कि, टीआई रमाकांत साहू और उनकी टीम ने नशे से जुड़े बड़े नेटवर्क को ट्रैक किया है। नशे की पूरी चैन में शामिल डीलर से लेकर खरीददारों तक को गिरफ्तार किया गया है। कई जिलों में यह कार्रवाई हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS