कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग को लेकर भीम आर्मी सीएम हाउस घेराव करेगी। इस दौरान भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद घेराव में शामिल होंगे। वहीं मामले को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए जगह- जगह सघन चेकिंग कर रही है।
भीम आर्मी के सीएम हाउस घेराव दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/TwkyhteIOX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 20, 2025
घेराव के आह्वान के मद्देनजर, बलौदा बाजार जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रायपुर मार्ग पर जिले की सीमा पर सुबह 5:00 बजे से ही सख्त चेकिंग की जा रही है, जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी, दो टीआई और यातायात विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। रायपुर की ओर जाने वाली प्रत्येक गाड़ी की सघन जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें...बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेन्द्र यादव को मिल सकती है बड़ी राहत
सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की करेंगे मांग
चंद्रशेखर आज़ाद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी इस घेराव की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने सतनामी समाज के निर्दोष लोगों पर लगे झूठे मुकदमों की वापसी और न्याय की मांग की है। इससे पहले भीम आर्मी के संस्थापक रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि, पुलिस ने सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया है।