भीम आर्मी का हल्ला बोल : 20 फरवरी को करेंगे सीएम हाउस का घेराव, सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की करेंगे मांग
रायपुर में 20 फरवरी, गुरुवार को भीम आर्मी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की मांग करेगी। ;
By : Yaminee Pande
Update: 2025-02-17 04:47 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 फरवरी, गुरुवार को भीम आर्मी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। देशभर से भीम आर्मी के कार्यकर्ता घेराव में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, भीम आर्मी 20 फरवरी, गुरुवार को सीएम हाउस का घेराव करेगी। देशभर के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ ही संस्थापर चंद्रशेखर आजाद भी घेराव में शामिल होंगे। ये सभी जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों को रिहा कराने की मांग करेंगे। सतनामी समाज के कई लोग बलौदाबाजार मामले में जेल में बंद हैं।