Logo
भाजपा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी का परिवार एक के बाद एक चसर अकाल मौतों से दहल उठा है। 26 जनवरी को उनकी दूसरी बेटी ने आत्महत्या कर ली। वह देहरादून में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। 

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में भाजपा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक के बाद एक लगातार चार परिजनों की अकाल मौत ने परिवार को गहरा जख्म दिया है।

उल्लेखनीय है कि, मौतों का यह सिलसिला साल 2012 में तब शुरू हुआ जब भीमा मंडावी की पहली पत्नी की मौत एक सड़क हादसे में हुई। इसके बाद साल 2013 में एक बेटी ने राजधानी रायपुर में आत्महत्या कर ली। वह रायपुर में एक हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। फिर 2019 में हुए एक नक्सल हमले में विधायक भीमा मंडावी की भी मौत हो गई। अब उनकी एक और बेटी ने देहरादून में आत्महत्या कर ली है। 

गणतंत्र दिवस की देर शाम आई दुखद खबर

मिली जानकारी के अनुसार, भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने देहरादून के निजी कॉलेज में आत्महत्या कर ली। दीपा के परिजनों को यह खबर गणतंत्र दिवस की देर शाम मिली। इसके बाद से ही घर में मातम पसर गया। घटना के बाद विधायक चैतराम अटामी के साथ ही तमाम भाजपाई ओजस्वी मंडावी के घर पहुंचे। 

देहरादून में दीपा फिजियोथेरेपी की कर रही थी पढ़ाई

दीपा मंडावी देहरादून में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दीपा की मां और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी देहरादून पहुंची।

jindal steel jindal logo
5379487