पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। आदिवासी समाज द्वारा हर वर्ष 10 फरवरी को भूमकाल स्मृति दिवस के रूप में आयोजित कर विभिन्न आयोजन किये जाते हैं। आज भी जिले के अंदुरुनी इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ़ जो भी आदिवासी क्रांतिकारी ने अपनी शहादत दी उन्हें स्मरण कर आयोजन किया जा रहा है। गढ़मिरी गांव में छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप और प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव और विधायक चैतराम अटामी पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों के साथ उन्होंने आदिवासी क्रांतिकारी रोड्डा पेद्दा की मूर्ति का अनावरण कर उनके कार्यों को याद किया।
दरअसल, शहीद रोड्डा पेद्दा बस्तर में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1910 में हुए बड़े आंदोलन ‘भूमकाल’ के जन नायक थे। जो क्रांतिकारी गुण्डाधूर जैसे बड़े योद्धाओं के साथ मिलकर अंग्रेजों से लोहा मनवाते थे। आज के कार्यक्रम में सुकमा विधायक कवासी लखमा और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम भी पहुंचे थे।