Logo
ये तस्कर लग्जरी कार में सोने के बिस्कुट ले जा रहे थे। इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

राहुल भोई/महासमुंद- छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 2 करोड़ का सोना चोरी किया गया है। ये तस्कर लग्जरी कार में सोने के बिस्कुट ले जा रहे थे। इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिसके पास से 3 किलो 126 ग्राम सोने के बिस्किट को पुलिस ने जब्त किया है। 

सोने की तस्करी...

इस मामले में एसपी के निर्देश पर सिघोड़ा पुलिस और सायबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। कार में चैम्बर बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। सोने को खड़गपुर पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र की तरफ लेकर जा रहे थे। 

पकड़ा गया था सात किलो का सोना...

आपको बता दें, 13 जनवरी को महासमुंद में ही गोल्ड स्मगलरों को गिरफ्तार किया गया था। ये तस्कर दो लग्जरी कार में साढ़े सात किलो से अधिक सोने के बिस्कुट ओडिशा की ओर से लेकर आ रहे थे। पुलिस चेकिंग के बाद जो खुलासा हुआ, उससे देख सभी हैरान रह गए। क्योंकि जब्त सोने की कीमत साढ़े चार करोड़ से भी अधिक थी। 

चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग जारी...

महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सफेद रंग की एक कार को रोका गया और तलाशी लेने पर और पूछताछ करने पर गोलमाल जबाव मिला तो पुलिस को इन सभी पर शक हुआ। पुलिस को शंका होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे से एक चैम्बर में चार पैकेट बरामद हुए। जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

सोने के कई बिस्कुट बरामद...

20 सोने का बिस्कुट बरामद हुआ था। जिसका वजन 2 किलो 482 ग्राम था। जबकि दूसरे पैकेट से 19 सोने का बिस्कुट जब्त किया गया है। जिसका वजन 2 किलो 411 ग्राम है। तीसरे पैकेट से 11 सोने की पत्ती बरामद की गई है। जिसका वजन 1 किलो 279 ग्राम है। चौथे पैकेट से भी 1 किलो 279 ग्राम सोना जब्त किया गया है। जब्त सोने की कीमत 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन, मोबाइल सहित सोना जब्त कर लिया था। 

5379487