Logo
16 जनवरी को हुए नक्सली हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षाबलों के अनुसार कैम्प लूटने की नियत से हमला किया गया था। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर धर्मावरम कैम्प पर 16 जनवरी को हुए नक्सली हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षाबलों ने बताया कि, यह हमला धर्मावरम कैम्प को लूटने की नीयत से किया गया था। 

जवानों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने करीब एक हजार बीजीएल दागे थे। वे जंगली घास से बने विशेष पोशाक पहनकर कैम्प में घुस आए और हमला किया था। 

naxali
ऐसे छुपकर आए थे नक्सली

बीजीएल के 300 जिंदा सेल बरामद
हालांकि, नक्सलियों ने इस हमले में जवानों को मारने और घायल करने का भी दावा किया था, जो झूठ था। इस दौरान तीन नक्सली मारे गए थे यह बात खुद नक्सलियों ने भी स्वीकारी है। वहीं हमले के बाद घटनास्थल से बीजीएल के करीब 300 जिंदा सेल बरामद किया गया था। 

BJL cell
बीजीएल सेल
 कोंडागांव जतरबेड़ा मार्ग में मिला आईईडी
वहीं बुधवार सुबह करीब 9 बजे कोंडागांव जिले में पुलिसबल ने आईईडी बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि, ग्राम बयानार से जतरबेड़ा जाने वाली कच्ची सड़क में आईईडी लगाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, बीडीएस टीम कोंडागांव के साथ मौके पर पहुंची। 
IED
बरामद की गई आईईडी

बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज 
जतरबेड़ा मार्ग में सर्चिंग के दौरान पहाड़ी के किनारे कच्ची सड़क पर 1 आईईडी, वजन लगभग 10 किलो को बीडीएस टीम कोंडागांव ने बरामद किया और डिफ्यूज कर दिया। 

5379487