आश्रम में 23 बच्चे बेहोश : आश्रम शाला में प्रार्थना के दौरान गिरे, झाड़-फूंक के बाद पहुंचे अस्पताल

बीजापुर के भोपालपटनम स्थित आदिवासी बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए।;

Update: 2024-12-01 06:05 GMT
Bijapur, Bhopalpatnam,  23 children fainted ashram, Fell during prayer ashram school, Chhattisgarh News In Hindi
आदिवासी बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक पड़ गए बीमार
  • whatsapp icon

जगदलपुर/भोपालपटनम। बीजापुर के भोपालपटनम स्थित आदिवासी बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। शुक्रवार देर शाम घटी इस घटना से पूरे आश्रम में हड़कंप मच गया। घटना उस समय घटी, जब बच्चे शाम के समय प्रार्थना कर रहे थे। पहले अचानक 5-6 बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े। उसके बाद देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर आने से गिरने लगे। 

मिली जानकारी के मुताबिक,  शाम को प्रार्थना के लिए बच्चे इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान कुछ बच्चे चक्कर खाकर गिरने लगे, बच्चों ने सुबह दाल खाया था। वहीं आश्रम अधीक्षक ने पहले तो घटना को सामान्य माना, लेकिन रात होते तक कई बच्चों ने सिरदर्द की शिकायत की तो स्थिति बिगड़ने लगी।

इसे भी पढ़ें...नक्सलगढ़ में बजेगी मोबाइल की घंटी : सुदूर बीजापुर जिले के छुटवाई में लगा टावर, तिरंगे के साथ ग्रामीणों ने मनाया जश्न

डर गए थे बच्चे

बताया गया कि,  आश्रम में रहने वाले सारे बच्चे ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग गांव के हैं। कहा जा रहा है कि बच्चे किसी चीज से डर गए हैं। बच्चों के अंदर डर बैठ गया है। उनका कहना है कि अदृश्य शक्तियों के कारण एक साथ कई बच्चों की सेहत बिगड़ी है। इसी वजह से अधीक्षक ने बच्चों के इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक भी करवाया। वहीं डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का त्वरित इलाज किया, जिससे उनकी हालत पहले से बेहतर है।

हिस्टीरिया से आया चक्कर

इलाज कर रहे चिकित्सक के मुताबिक,  बच्चों के चक्कर आने का कारण हिस्टीरिया और डर हो सकता है। अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की स्थिति अब स्थिर है, और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए बच्चों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि होगी कि इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों को चक्कर क्यों आया।

नहीं मिली एंबुलेंस

तहसील मुख्यालय भोपालपटनम में बच्चों को आश्रम से अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। इसके चलते पिकअप में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। आश्रम अधीक्षक अनिल नाग ने बताया कि बच्चों की स्थिति स्थिर है।

Similar News