नक्सलियों की नई करतूत : बीयर की बाटल को बना डाला IED, जवानों ने बरामद कर किया डिस्पोज, देखिए VIDEO 

नक्सलियों ने बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में बीयर की बाटल का इस्तेमाल IED लगाने में किया है। जवानों ने रोड ओपनिंग के दौरान इसे बरामद कर नष्ट किया है। ;

By :  Ck Shukla
Update:2025-01-09 13:11 IST
CRPF ने IED बरामद कर नष्ट कियाBijapur, CRPF 229 Battalion Soldiers, IED recovered and destroyed
  • whatsapp icon

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। IED बनाने के लिए अब नक्सलियों ने बीयर के बाटल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के एक नापाक मंसूबों को विफल करने में भी सफलता हासिल की है। बीजापुर जिले के थाना आवापल्ली अंतर्गत मुरदण्डा के समीप पगडंडी मार्ग से IED बरामद किया गया है। थाना आवापल्ली और CRPF 229 बटालियन के जवानों ने रोड ओपनिंग गस्त के दौरान IED को बरामद किया। नक्सलियों ने बीयर की खाली बॉटल में 2 IED तैयार कर प्लांट किए गए थे। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही इन दोनों को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है। 

जवानों ने चलाया बड़ा ऑपरेशन, तीन नक्सली ढेर

वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक और बड़ी मुठभेड़ की खबर निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि, पिछले कई घंटों से डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस आरेशन में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के बटालियन इलाके में धावा बोल दिया है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों से कई बार मुठभेड़ होने की सूचना है। यह भी कहा जा रहा है कि, इस आरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने वाली है। पुलिस की ओर से भीषण मुठभेउ़ जारी होने की पुष्टि की गई है।

Similar News