नेशनल पार्क मुठभेड़ : दो बड़े नक्सली हुंगा और मंगू भी मारे गए, हथियार बरामदगी में मिली बड़ी सफलता

Bijapur, National Park, naxal encounter, Naxalites, Hunga and Mangu killed
X
नक्सलियों के हथियार बरामद
रविवार को बीजापुर जिले में नेशनल पार्क के भीतर हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। वहीं हथियार बरामदगी की दृष्टि से भी इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक रविवार 9 फरवरी को सामने आई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने ना सिर्फ बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया है, बल्कि एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ राकेट लांचर, बीजीएल समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है।

इस मुठभेड़ की कामयाबी तब और बड़ी हो गई जब मारे गए नक्सलियो की शिनाख्ती की प्रक्रिया के बीच पांच नक्सलियों की शिनाख्त हुई। सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते बताया कि एनकाउंटर में पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी का डीव्हीसीएम आठ लाख का ईनामी हुंगा कर्मा भी मारा गया है, जो इस इलाके का सरगना कहलाता था।

हुंगा के साथ मंगु और सुभाष ओयाम भी मारे गए

पुलिस के मुताबिक, हुंगा के अलावा पीपीसीएम प्लाटून नंबर 11 का पांच लाख का ईनामी मंगु हेमला, नेशनल पार्क एरिया कमेटी का एसीएम 5 लाख का ईनामी सुभाष ओयाम, पार्टी सदस्य रमेश भी शामिल है। पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि, बीते 40 दिनों में 65 माओवादियों को ढेर किया गया है तो वहीं बीजापुर पहुंचे डीजीपी अरूण गौतम ने दो टूक कहा कि, अब बस्तर में नक्सलियों के आराम फरमाने की कोई जगह नहीं बची है। बचे खुचे हथियारबंद नक्सलियों के खात्मे के लिए आने वाले दिनों में ऑपरेशन और तेज किया जाएगा। जवानों का बलिदान ही नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रेरणा का काम करेगी। वही बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने नेशनल पार्क में फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस खोलने के सवाल पर कहा कि यह सुरक्षागत मामला है, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story