नेशनल पार्क मुठभेड़ : दो बड़े नक्सली हुंगा और मंगू भी मारे गए, हथियार बरामदगी में मिली बड़ी सफलता

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक रविवार 9 फरवरी को सामने आई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने ना सिर्फ बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया है, बल्कि एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ राकेट लांचर, बीजीएल समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है।
बीजापुर- मुठभेड़ की कामयाबी और बड़ी हो गई जब मारे गए नक्सलियो की शिनाख्ती की प्रक्रिया के बीच पांच नक्सलियों की शिनाख्त हुई। सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxalEncounter #NaxalFreeBharat pic.twitter.com/Ko1IbOtFOO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 10, 2025
इस मुठभेड़ की कामयाबी तब और बड़ी हो गई जब मारे गए नक्सलियो की शिनाख्ती की प्रक्रिया के बीच पांच नक्सलियों की शिनाख्त हुई। सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते बताया कि एनकाउंटर में पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी का डीव्हीसीएम आठ लाख का ईनामी हुंगा कर्मा भी मारा गया है, जो इस इलाके का सरगना कहलाता था।
बीजापुर- मुठभेड़ की कामयाबी और बड़ी हो गई जब मारे गए नक्सलियो की शिनाख्ती की प्रक्रिया के बीच पांच नक्सलियों की शिनाख्त हुई। सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxalEncounter #NaxalFreeBharat pic.twitter.com/xF47w5n3A4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 10, 2025
हुंगा के साथ मंगु और सुभाष ओयाम भी मारे गए
पुलिस के मुताबिक, हुंगा के अलावा पीपीसीएम प्लाटून नंबर 11 का पांच लाख का ईनामी मंगु हेमला, नेशनल पार्क एरिया कमेटी का एसीएम 5 लाख का ईनामी सुभाष ओयाम, पार्टी सदस्य रमेश भी शामिल है। पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि, बीते 40 दिनों में 65 माओवादियों को ढेर किया गया है तो वहीं बीजापुर पहुंचे डीजीपी अरूण गौतम ने दो टूक कहा कि, अब बस्तर में नक्सलियों के आराम फरमाने की कोई जगह नहीं बची है। बचे खुचे हथियारबंद नक्सलियों के खात्मे के लिए आने वाले दिनों में ऑपरेशन और तेज किया जाएगा। जवानों का बलिदान ही नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रेरणा का काम करेगी। वही बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने नेशनल पार्क में फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस खोलने के सवाल पर कहा कि यह सुरक्षागत मामला है, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS