नक्सलियों का सरेंडर जारी: 26 लाख के चार इनामी सहित 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के एक्शन से घबराकर नक्सलियों का सरेंडर जारी है। इसी कड़ी में चार 26 लाख के इनामी सहित 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी PLGA, तेलंगाना स्टेट कमेटी, CRC और ACM लेवल के नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। इन सभी को प्रशासन की तरफ से 50- 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है।
वहीं बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों ने सैकड़ो IED लगा रखे हैं। जवानों के ऑपरेशन और हमलों से बचने नक्सलियों ने बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित कररेगुट्टा पहाड़ियों में सैकड़ो की संख्या में सीरियल बम लगा रखा है। नक्सलियों के वेंकटापुरम वाज़ेड एरिया कमेटी की सचिव शांता ने प्रेस नोट जारी कर इसकी दी जानकारी है। नक्सली नेता शांता ने ग्रामीणों से पहाड़ियों की ओर शिकार या अन्य काम से न आने की अपील की है।
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के एक्शन से घबराकर चार 26 लाख के इनामी सहित 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। @DantewadaDist #Chhattisgarh #Surrender #naxalfreebharat pic.twitter.com/DKPARdu0NY
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 8, 2025
तेलुगु में जारी की प्रेस नोट
नक्सली नेता शांता ने तेलगू में प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों से अपील की है कि, पहाड़ियों पर मौजूद नक्सली नेताओं की जासूसी करने के लिए पुलिस ग्रामीणों के शिकार के नाम पर पहाड़ियों की ओर भेज रही है. जिसके चलते उनके द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से ग्रामीणों की मौत हो रही है। ऐसे में ग्रामीण शिकार करने के लिए पहाड़ियों में ना आएं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS