नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल : 4 प्रेशर IED बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज, देखिए VIDEO

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया है। JTF कैंप भीमाराम से कोबरा 204 की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED लगे होने की वसूचना पर खोजबीन शुरू की तो उन्हें भीमाराम से 2 किमी. की दूरी पर पुसगुफा की ओर नक्सलियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये 4 प्रेशर IED बरामद हुए।
बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल कर दिए। कोबरा 204 की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान #IED बरामद. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxalism pic.twitter.com/qEECpUB4TH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 10, 2025
चारों IED किए गए डिफ्यूज
मिली जानकारी अनुसार 204 कोबरा की बीडी टीम के द्वारा मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को बड़ी कामयाबी मिली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS