सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन : बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर भीषण मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, कोर इलाके में घुसे जवान

Bijapur-Sukma-Encounter-Naxalites killed-Anti Naxal Operation-Soldiers
X
बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर भीषण मुठभेड़
छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खात्मे की डेटलाइन केंद्र की ओर से तय करने के बाद बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक और बड़ी मुठभेड़ की खबर निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि, पिछले कई घंटों से डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस आरेशन में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के बटालियन इलाके में धावा बोल दिया है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों से कई बार मुठभेड़ होने की सूचना है। यह भी कहा जा रहा है कि, इस आरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने वाली है। पुलिस की ओर से भीषण मुठभेउ़ जारी होने की पुष्टि की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story