बाघ के हमले में युवक की मौत: महुआ बिनने के दौरान हुआ शिकार, दहशत में ग्रामीण 

Bijapur, tiger attack, Youth dies, Mahua collection, Kandulanar Indravati area, chhattisgarh news 
X
बाघ के हमले में युवक की मौत
बीजापुर जिले में महुआ बिनने रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महुआ बिन रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला काँदुलनार इंद्रावती क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन में सेपा कन्ना (30) महुआ बिनने गया हुआ था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एरिया में अलर्ट जारी कर दिया है।

पिछले महीने बिलासपुर में शेर ने किया था किसान पर हमला

बता दें कि, पिछले महीने बिलासपुर जिले के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट के पास खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर ने हमला कर दिया था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया।

खेत में पानी डालने गया था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कठमुण्डा निवासी 47 वर्षीय किसान शिवकुमार जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी का काम करता है। गुरुवार की सुबह रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ने की आवाज आई। जब उसने पलट कर देखा तो शेर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर, हाथ, सिर मे गंभीर चोटें आईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story