मुझे 'चिड़ियाघर' से आजाद कीजिए : शिक्षक ने विभाग को भेजा इस्तीफा, लिखा- मुझे आर्थिक तंगी में नहीं जीना 

Bilaigarh-Saranggarh, Teacher Resignation letter, government job, CG Education Department
X
शिक्षक ने सरकारी नौकरी से दिया इस्तीफा
बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले में एक शिक्षक ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के लिए उनके द्वारा लिखे पत्र में शिक्षा विभाग को लेकर टिप्पणी की गई है।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के एक सरकारी शिक्षक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि, उक्त शिक्षक ने अपने इस्तीफे में शिक्षा विभाग को चिड़ियाघर कहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि, उक्त शिक्षक हर्बल लाइफ मार्केटिंग से जुड़ गए हैं। इसके बाद ही उक्त शिक्षक ने इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि, रघुराम पैंकरा बरमकेला ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैगीनडीह में पदस्थ हैं।

undefined

यहां पढ़िए उनके इस्तीफे का पूरा मजमून...

प्रति.

संचालक शिक्षा

श्रीमान् प्राचार्य महोदय जी

लोक शिक्षण संचालनालय शासकीय, जच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगीनडीह
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) बैगनडीह, वि. खण्ड- बरमकेला, जिला-सारंगद

विषय- व्याख्याता हिन्दी (एल.बी.) के पद से त्याग पत्र देने बावत्।

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं रघुराम पैंकरा व्याख्याता हिन्दी (एल.बी.) शा.उ. मा. विद्यालय वैगीनडीह, विकास खण्ड बरमकेला, जिला सारंगढ बिलाईगढ़ (छ.ग.) में पदस्थ हूं। पिछले तेरह साल में अपनी आर्थिक स्थिति को अपने नौकरी की आय से सुधार नहीं पाया जिसके कारण भविष्य में आर्थिक तंगी को देखते हुए अपने स्वेच्छा से आज दिनांक 07.01.2025 को मैं इस पद से त्याग पत्र देता हूँ।

मैं अपने आने वाले भविष्य के लिए अच्छा सेहत के साथ टाइम फ्री लाइफ, मनी फ्रीडम लाइफ, बॉस फ्री लाइफ को इन्जॉय करते हुए समय सीमा की बंधन और चिड़िया घर से आजाद होकर भविष्य को अच्छे से जीना चाहता हूँ। अतः श्रीमान् जी से मेरा निवेदन है कि आज से इस पद के लिए त्याग पत्र स्वीकार करते हुए मुझे इस नौकरी की बंधन से भारमुक्त करें।

शिक्षक के इस्तीफा देने का तरीका विभाग की गई टिप्पणी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story