फरार राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार : जमीन सीमांकन के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का है आरोप 

Bilaspur, Absconding revenue inspector arrested, 50,000 rupees bribe, land demarcation
X
फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जमीन सीमांकन के लिए 50, 000 की रिश्वत मांगने के आरोपी राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में 50,000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोपी फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल रंजीत सिंह राठौर, निवासी आंदु ने राजस्व निरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा मरवाही से जमीन सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने वाले गौरेला के फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने एसीबी के लगातार पतासाजी व बढ़ते दबाव के चलते बुधवार 23 अप्रैल को एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में खुद को प्रस्तुत किया, जिस पर एसीबी बिलासपुर ने आरोपी भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारद्वाज के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

विदित हो कि प्रार्थी श्री रंजीत सिंह राठौर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में उसके पिता के नाम पर 02 एकड़ कृषि जमीन के सीमांकन करने के एवज में राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज द्वारा 50,000 रुपए रिश्वत मांग करने की शिकायत की गई थी जिस पर 15 अप्रैल 2025 को रिश्वती रकम लेने में दलाली करने वाले राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन (राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज का साथी) को 50,000 रू. रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। उससे रिश्वती रकम 50,000 रू. जप्त कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी जो आरोपी अभी जेल में है। रिश्वत की मांग करने वाले राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया था, जिसे आज एसीबी की टीम बिलासपुर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल में दाखिल कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story