मुश्किलों में देवेंद्र यादव : हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, वकील ने कोर्ट से मांगी और मोहलत

chhattisgarh high court
X
छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट
बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की है। विधायक यादव के वकील ने जवाब पेश करने के लिए मोहलत मांगी है।

बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने चुनाव याचिका दायर की है। दायर याचिका में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की है। बुधवार को याचिका की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के सिंगल बेंच में हुई। जहां विधायक यादव के अधिवक्ता ने जवाब पेश करने के लिए एक बार फिर मोहलत मांग ली है।

चुनाव याचिका पर सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के सिंगल बेंच में हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पूर्व स्पीकर पांडेय के अधिवक्ता से अलग से आवेदन पेश करने के संबंध में जानकारी मांगी। विधायक देवेंद्र यादव की ओर से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता बीपी शर्मा उपस्थित हुए। अधिवक्ता शर्मा ने कोर्ट से कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

कोर्ट ने 4 फ़रवरी की तारीख की तय

सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका को लेकर तैयारी की जानकारी देते हुए हाई कोर्ट में चुनाव याचिका के संबंध में जवाब पेश करने के लिए समय देने का अनुरोध किया। कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए चार फरवरी की तिथि तय कर दी है। इसके पहले दोनों पक्षों को अपना जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story