संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब तस्करी करने वाले आरक्षक को एसपी ने बर्खास्त कर दिया गया है। आरक्षक नीलकमल राजपूत फरार चल रहा था। पिछले दिनों पुलिस ने एक कार से 5 बोरियों में 10 पेटी शराब जप्त किया था। वहीँ इस मामले में एक्शन लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने विभागीय जांच के बाद आरक्षक को पुलिस सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया है।
10 पेटी शराब की हो रही थी अवैध तस्करी
यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है। थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत अपनी कार से अवैध शराब की तस्करी करा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 5 बोरियों में 10 पेटी शराब के साथ ही खाकी वर्दी, एक प्लास्टिक केन, लाठी, खाकी रंग का बॉडी गार्ड कपड़ा और आरक्षक के नाम का पासबुक व आईडी पुलिस ने जप्त किया था। इस मामले में पुलिस ने तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक आरोपी आरक्षक नीलकमल राजपूत फरार चल रहा था। अब इस पर एक्शन लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने विभागीय जांच के बाद आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है।