Logo
बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत पर प्रशासन ने बताया कि, फूड पॉइजनिंग और सर्पदंश से मौतें हुई है। एक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार का इंतजार किया जा रहा है। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  जिले में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 20 से अधिक लोग बीमार हैं और 4 लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी का इलाज सिम्स में जारी है। महुआ शराब से मौतों को प्रशासन ने खारिज करते हुए कहा है कि, फूड पॉइजनिंग और सर्पदंश से मौतें हुई है। वैवाहिक भोज और नदी किनारे पकाई मछली के सेवन से तबियत बिगड़ी थी। इस मामले में एक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार का इंतजार किया जा रहा है। 

मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेसी

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी और प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय समेत अन्य कांग्रेसी मृतकों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। कांग्रेसियों का आरोप है कि, प्रशासन ने मौत के आंकड़े छुपाए। मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, पूर्व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह और बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र डब्बू साहू को टीम में शामिल किया गया है।

ये है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के लोफन्दी में बुधवार को पहले एक की मौत हुई फिर दो लोगों की जान गई। बिमारी समझकर इन सभी का अंतिम संस्कार करवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान कई दिनों से महुआ शराब पीने की बात सामने आई। मरने वाले सभी एक ही गांव के थे। 

सरपंच के भाई की भी हुई मौत

बताया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि, मृतकों में कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, शत्रुघ्न देवांगन, डल्लू पटेल, बलदेव पटेल और  कोमल देवांगन शामिल हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। 

मरीज पवन कश्यप भी सिम्स रिफर 

एक और मरीज पवन कश्यप को भी बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रिफर किया गया है। लगातार लोगों की हालत बिगड़ने से इलाके में दहशत का माहौल है।

5379487