छत्तीसगढ़ की बेटी ने किलिमंजारो पर्वत पर फहराया तिरंगा :  मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, ट्वीट कर लिखा- युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है बिटिया 

Bilaspur, Nisha yadav, hoisted tricolor, Mount Kilimanjaro Africa, chhattisgarh news 
X
निशा यादव ने किलिमंजारो पर्वत में फहराया तिरंगा
छत्तीसगढ़ की बेटी निशा यादव ने किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराकर एक बार फिर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी निशा यादव ने किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराकर एक बार फिर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। निशा यादव बिलासपुर की रहने वाली हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सीएम साय ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-

शाबास बिटिया! निशा ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराकर अपने सपने को पूरा कर लिया है। बिलासपुर के ऑटो चालक पिता की बेटी निशा यादव ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया। अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से किलिमंजारो पर्वत को फतह कर पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ महतारी का मानवर्धन किया है।

कुछ महीने पहले ही हुई थी निशा से मुलाकात

कुछ महीने पहले निशा से बिलासपुर में मुलाकात हुई थी और बिटिया को उसके सपने को पूरा करने के लिए 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी। निश्चित ही बिटिया निशा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। निशा को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story