सीएम साय ने जीता रेलयात्रियों का दिल : सहयात्रियों से सहजतापूर्वक की बात, महिला ने भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता

woman presented Shrimad Bhagwat Geeta to CM Sai
X
सीएम साय को श्रीमद्भागवत भेंट करती हुई यात्री
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रायपुर से बिलासपुर ट्रेन से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से चर्चा करते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से बिलासपुर ट्रेन से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों से चर्चा की। साथ ही उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। वहीं इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रही यात्री ने सीएम साय को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। साथ ही 4 साल की बच्ची को स्नेह- दुलार करते हुए उसे सीएम ने उसे ऑटोग्राफ भी दिया।

ट्रेन यात्रा में दौरान सीएम साय ने यात्रियों को चर्चा के दौरान बताया कि, मेरी यात्रा का उद्देश्य यही है कि मैं आमजन के मन में क्या है, उनकी सरकार से क्या इच्छा और अपेक्षाएं है। हमारी सरकार के काम को लेकर लोग क्या सोचते हैं। इसको जानने का यह यात्रा मुझे अच्छा अवसर देगी। इसीलिए मैंने बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन का सफर चुना। बातचीत के दौरान उन्होंने यात्रियों से हालचल पूछते हुए सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़ी चर्चाएं भी की।

cm sai with passengers
छोटी बच्ची को ऑटोग्राफ देते हुए सीएम साय

इसे भी पढ़ें....डिप्टी सीएम साव पहुंचे रतनपुर : जन्मदिवस के अवसर पर मां महामाया से लिया आशीर्वाद

यात्री ने सीएम साय को भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति

सीएम साय ने रेखा पाली से बातचीत के दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा के बारे में जानकारी दी। इस खास मौके पर रेखा ने मुख्यमंत्री को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। साथ ही सीएम ने भिलाई से जबलपुर की यात्रा कर रहीं यात्री शिखा से भी बात की। उन्होंने महतारी वंदन योजना से जुड़ी जानकारी उनके साथ साझा की।

सीएम ने बच्ची को दिया चॉकलेट

मुख्यमंत्री की इस यात्रा का सबसे रोचक संवाद 4 साल की समायरा के साथ हुआ। मुख्यमंत्री ने समायरा को चॉकलेट दिया और उससे ढेर सारी बातें की। उन्होंने समायरा के आग्रह पर ऑटोग्राफ दिया। मुख्यमंत्री ने समायरा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा में शामिल यात्रियों ने कहा कि, हमारी यह यात्रा यादगार बन गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story