पकड़े गए गांजा तस्कर : हाईवे पर गाड़ियों को किया ब्लाक, 102 किलो गांजा किया जब्त 

Bilaspur, Ganja smugglers , chhattisagrh News In Hindi, police , Crime News
X
तीन गांजा तस्कर पकड़े गए
पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर जा रहे कार सवार तीन गांजा तस्करों को नेशनल हाइवे में गाड़ियों को ब्लाक कर पकड़ लिया। 

बिलासपुर। ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर जा रहे कार सवार तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने नेशनल हाइवे को गाड़ियों से ब्लाक कर पकड़ लिया। कार से 102 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने गांजा, कार, मोबाइल सहित 23 लाख का माल जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली रायपुर की ओर से भारी मात्रा में कार में गांजा रखकर जिले की ओर तस्कर आ रहे हैं। उन्होंने तत्काल जिले के थानेदारों को गांजा तस्करों को पकड़ने अलर्ट किया। सभी थानेदारों ने अपने अपने क्षेत्र में गांजा तस्करों को पकड़ने नाकाबंदी की। इसी दौरान सूचना मिली कि कार सवार गांजा तस्कर नेशलन हाइवे से रतनपुर की ओर जा रहे हैं।

एसपी श्री सिंह के निर्देश पर कोनी टीआई किशोर केंवट, टीआई राजेश मिश्रा, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने कोनी नेशनल हाइवे ओवरब्रिज को गाड़ियां खड़ी कर ब्लाक कर दिया। इसी दौरान रायपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे टाटा नेक्सॉन क्रमांक यूपी 44 बीएच, 3072 में सवार ब्लाक में फंस गए। सामने पुलिस को देखकर कार छोड़कर तीन युवक कार से उतरकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने आधा किलो मीटर दौड़ाकर तीनों तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी के पीछे डिक्की व पीछे सीट के नीचे से तीन थैलो में भरा 102 किलो गांजा मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों से गांजा, कार, 4 मोबाइल सहित 23 लाख का सामान जब्त किया है।

इसे भी पढ़ें...गांजा तस्कर हीराधार यादव की संपत्ति फ्रीज : अवैध कमाई कर करोड़ों कमाया था, कई बार हो चूका गिरफ्तार

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी

जब्त नेकसॉन कार मूलतः यूपी है और उसका सही नंबर यूपी 44 बीएच, 3072 है। ओडिशा पार करने के बाद पुलिस की आंख में धूल झोंकने फर्जी सीसी पासिंग की सीजी 04 एलजेड, 3844 लगाकर वे गांजा लेकर जा रहे थे। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर यूपी पासिंग के दो नम्बर प्लेट मिले। टीआई श्री केंवट ने बताया, पुलिस पकड़े गए गांजा तस्करों से अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए आरोपी

■ सौरभ यादव उर्फ पकज पिता विजय बहादुर यादव 23 साल नारायणपुर पोस्ट बदलानुपर जौनपुर यूपी।

■ सचिन उर्फ मोंटी यादव पिता जयप्रकाश यादव 28 साल पहाड़पुर श्रीरामपुर सुल्तानपुर यूपी।

■ विष्णु सिंह पिता मनमोहन सिंह 29 साल कादीपुर सुल्तानपुर यूपी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story