संदीप करिहार - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ धर्मांतरण का आरोप लगाया है। पति ने घर से मूर्तियों और फोटो को फेंककर प्रभु यीशु की फोटो लगा दी। मामला पूरा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, महिला ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद पति ने ईसाई धर्म अपनाया। इसके बाद पत्नी पर भी ईसाई धर्म अपनाने को लेकर लगातार दबाव बना रहता है। पत्नी के बार मना करने पर उससे मारपीट करने लगा। पति की प्रताड़ना से तंग आकर हिन्दू वादी संगठनों के साथ सिविल लाइन थाना शिकायत पहुंची।
धर्मांतरण के विरोध में आया सर्व हिंदू समाज
वहीं 24 फरवरी को मोहला, मानपुर- अम्बागढ़, चौकी में सर्व हिंदू समाज ने ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। अंबागढ़ चौकी नगर से लेकर औधी क्षेत्र के बीहड़ों तक बड़े पैमाने पर फैल रहे दिगर समाजो के ईसाई करणके मामलों के बीच सर्व हिंदू समुदाय के द्वारा जिले के भर्रीटोला ग्राम में ईसाई समुदाय के द्वारा प्रार्थना सभा के आयोजन पर आपत्ति दर्ज करते हुए रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।
ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन
उल्लेखनीय है कि, जिले के ग्राम भरीटोला मे 25 फरवरी से तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। वही सर्व हिन्दू समाज के दर्जनों पदाधिकारियों ने आज सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना सभा को स्थगित करवाने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, ईसाई मिशनरी द्वारा कन्वर्टेड आदिवासियों को सामने रख कर इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरी आदिवासियों को कन्वर्ट करने में लगा हुआ है यह प्रार्थना सभा भी कन्वर्जन का एक माध्यम है।
जिले में बढ़ते जा रहा है ईसाई करण
अनुसूचित जनजाति जिले में एक तरफ नक्सलवाद का दंश दूसरी ओर अंबागढ़ चौकी नगर से लेकर मानपुर विकासखंड के औधी क्षेत्र के तमाम आदिवासी बहुल्य गांवो में बड़े पैमाने पर ईसाई करण के मामले सामने आ रहे हैं धर्म परिवर्तन के साथ-साथ बेहद संख्या में जिले के भीतर कन्वर्टेड ईसाइयों के लिए चर्च स्थापित किये जा रहे हैं।
जिले में बढ़ रहे धर्म परिवर्तन के मामले
धर्म परिवर्तन का मामला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में बढ़ते ही जा रहा है। ईसाई करण के ग्राफ में इस आदिवासी वनांचल क्षेत्र के बड़े पैमाने पर हर धर्म जाति के भोले भाले ग्रामीण अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना रहे हैं।